मैं न जाने क्या ढूँढ रही हूँ
वो गर्म रेत पर नंगे पाँव रखना
पैर जलने पर कूद-कूद कर चलना
चप्पल टूटने पर सेफ़्टी पिन से काम चलाना
पिन न चुभ जाए कहीं ये सोच कर सहेली का रुमाल से मेरी चप्पल बांध देना
उस रेत में , मैं आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ।
बसंत में सबका पीले कपड़े पहनना
पीले फूलों की माला बनाकर मंदिर में चढ़ाना
घर से मेरी पीली फ़्रॉक न आने पर मेरा उदास होना
सहेलियों का रातों-रात सफ़ेद फ़्रॉक को ड्रॉइंग कलर से पीला रंग देना
उस बसंत में , मैं आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
सर्दियों की धूप में खेत से कच्ची मूंगफलियाँ खाना
तू लंबी है , कह कर मुझ से इमलियाँ तुड़वाना
आँवले तोड़ कर जेब में भर लेना
पैसे जोड़कर , चंदा-नंदा की दुकान से कुछ मुस्कुराहटें ले लेना
उन मस्ती भरे दिनों में , मैं आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
एग्ज़ाम से पहले मेरा बीमार हो जाना
फ़ेल होने के डर से मेरा रात-रात रोना
सहेलियों का बारी-बारी से मुझे पढ़ कर याद कराना
मेरे पास हो जाने पर उनका खुशियाँ मनाना
उस बेगर्ज़ ज़माने में , मैं आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
मिलकर गीत हम गाते थे , डर में साथ सो जाते थे
तेरा – मेरा पता न था , साथ में खाना खाते थे
रुखा था या बेस्वादा था , स्वाद साथ का आता था
न ऊँच – नीच का सोचा था , न जात-पात का रौला था
वो प्रेम-प्यार के मौसम थे , मैं उनमें आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
फ़िल्मों का कुछ और मज़ा था , राजेश खन्ना क्रेज़ बना था
फूलों और पंखों को लेकर , डायरी के पन्नों में दबा दिया था
मौन प्रेम को आँखों के रस्ते से , कुछ शब्दों में उतार लिया था
डायरी के उन बंद पन्नों में , फूलों का रंग समा गया था
उन महकते रंगों में , मैं आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
कहते हैं हम आगे बढ़े गए हैं , तकनीकी से जुड़ गए हैं
दूरी को हम भूल गए हैं , कंप्यूटर से नए आयाम को छूने चले हैं
सब अपने-अपने में मस्त हुए हैं , मंगल तक भी पहुँच रहे हैं
घर आना अब दूर बहुत है , कुशल मंगल ही पूछ रहे हैं
तकनीकी प्रेम के इस समय में , मैं आज न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
बचपन के उन दिनों में , मैं आज का ज़माना ढूँढ रही हूँ
या आज के ज़माने में , मैं तब का ज़माना ढूँढ रही हूँ ?
मैं न जाने क्या ढूँढ रही हूँ ।
मैम कितना मार्मिक कविता लिखी है आपने 🙏♥️ पढ़ते हुए बचपन की तस्वीरें मन में कौंध गई😅😅
LikeLiked by 2 people
धन्यवाद ईशान , बचपन की यादें हमेशा प्यारी लगती हैं क्योंकि बचपन होता ही बड़ा प्यारा है ।
LikeLiked by 2 people
जी मैम बिल्कुल 😊
LikeLike
I absolutely love this 🙂
LikeLiked by 1 person
😃😃😃😃
LikeLiked by 1 person