वो कुछ खास थी ,
चेहरे पर जीवन की जलती-बुझती प्यास थी ,
आँखों में न जाने किस की तलाश थी ,
उसके मुस्कुराते होठों की लाली बड़ी खास थी ,
बालों में नए ज़माने की चमक भी साफ़ थी ,
खूबसूरत रंगीले कपड़ों में अंग्रेज़ी झलक लाजवाब थी ,
वो मुझे छू कर निकली तो महक मेरे साथ थी ,
वो फूलों सी नाज़ुक , चाल उसकी लाजवाब थी ,
मैं अपलक उसे ताकती कितनी हैरान थी ,
मैं अपनी उम्र की थकान लिए अपने भीतर झाँक रही थी ,
वो वॉकिंग स्टिक लिए , गर्व से मुस्कुराते हुए चल रही थी ।
उत्तम 👌👌
LikeLiked by 1 person
Nice mam…mam I want a help… Pls help me… 7617882156 whatsapp… Pls mam
LikeLiked by 1 person
Please let me know the reason .
LikeLike