ऐ आसमां तू यूं ही इतराता है !
सारे जहां पे छाया रहता है ,
तुझमें जो रंग समाए हैं ,
सारे तूने सूरज से चुराए हैं ,
चांद – तारों ने तुझे अंधेरी – काली रात से बचाया है ,
बादलों ने भर-भर तेरी प्यास को बुझाया है ,
सारे नक्षत्रों ने तेरा मान बढ़ाया है ,
फिर तू क्यों इतराया है ,
तू बता , क्या तू ही सबका सरमाया है ?
तू ही बता , क्या सूरज , चांद, तारों , बादल , नक्षत्रों के बिना तेरा कहीं गुज़ारा है ?
माला जोशी शर्मा
बहुत बढ़िया।
माना तूँ बहुत बड़ा,विशाल है,
मगर कभी सोचा है
तुझे बड़ा बनाया किसने,
ऐ आसमां
तुझे सुंदर बनाया किसने।
LikeLiked by 2 people
आपका शुक्रिया समय निकाल कर मेरे लिखे पर तवज्जो देने का । 😊
LikeLike
Happy new year ma☺❤✨
LikeLike
😊 Thank you so much my dear . Wishes to you too .
LikeLike
Very nice👌👌
LikeLike
Thank you so much my dear for reading it .
LikeLiked by 1 person